संदेश

2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरा जेहन-ओ-चेहरा अखबार हो गया

चित्र
ये गम-ए-रोजगार से लाचार हो गया मेरा जेहन-ओ-चेहरा अखबार हो गया लादे फिरता हूँ मै जख्म पुरे पीठ पर मिसाल-ए-दोस्ती का किरदार हो गया तरक्की पसंद सरकार  मेरी सरपरस्त अब तो भूख रोज़ का बाज़ार हो गया शौक़ और जरूरत के फासले कम हुए आदमी नियत से ही बीमार हो गया अनार के दरख्त से भरा ये गाँव मेरा कबका नागफनी का तरफदार हो गया अपने किरदार पर गरूर है ’नादाँ’ मुझे दर्पण दिखाने का जो तरफदार हो गया  

कुछ शेर ...............

कुछ शेर ............... तेरी नियत फरेब है मेरी तुझपे ऐतबार देखें ये तिजारत चलती है किस तलक   -- बहुत मुतमईन हूँ मै अपनी बरबादी पर वो सितमगर अपना ही है कोइ गैर नही   -- एक खुली किताब हूँ हर वर्क है यूँ खुला-खुला ,   सब तस्वीरें देखते रहे बस पन्ने पलट-पलट कर --  हमको दिए जख्मों का हिसाब फिर कभी पूछ लेना अभी पूछो दिल में कितनी जगह बेखरोंच बाकी है   --- सर्द तन्हा राहों और वक्त के इम्तहानों के बाद तेरी यादों ने फिर मेरी मंजिल का पता याद किया   --- ये मौसम भी बेइमां है ये हवायें भी कुछ-कुछ देखतें है नकाब तेरी हया रोकेगी कब तलक --- वो दुनिया की बात करते हैं . हम इस दिल की हमारी मंजिल करीब है उनका सफर अभी बाकी --- तुझसा ही यूँ तल्ख मिज़ाजी है शहर तेरा हर ठोकर पर पूछे है कहीं लगी तो नही    ---         मेरे राह की ठोकरे मुझे होश में लाये रखती है मेरी आवारगी मुझे कब होशोहवास आने दिया   ' नादाँ '  बस्तरिया

मजबूर के अश्क का मुद्दा पहले

चित्र
हम कुछ नये गम की बात करें मेरे उस हमदम  की बात करें BASTER - Jaynarayan Bastriya  आईना देख क्यूँ पूछती है आँखे क्या इस चश्मेनम की बात करे हर हिजाब के पीछे इक पत्थर किस इक सनम की बात करें जीने का सलीका ज़रा सीख लें फिर हम मरते दम की बात करे मजबूर के अश्क का मुद्दा पहले फिर आबे जमजम की बात करें शिफ़ा अता करना मजबूरी उसकी उससे जरा दम-ख़म से बात करे सियासत जब सैकड़ों सांप सा डसें   किसके जुल्फों ख़म की बात करे 

इस दौरे निजाम में दवा क्या और जहर कैसा

चित्र
हमारे लिए यूँ भी  ये रात क्या और दोपहर कैसा आवारा फ़कीर है कोइ गाँव क्या और डगर कैसा चिराग़ है पर यह दोस्ती है आँधियों और तूफानों मुफलिस है हमसे सियासत क्या और जर कैसा jaybastriya वफ़ा के एवज में जफ़ा मुकम्मल करते लोग है हुश्न के इस दौर को गाँव क्या और शहर कैसा यह इस्तफाक है या किस्मत की कारसाज़ी है उजड़ना ही है जब  आँगन क्या और घर कैसा मुफलिसों की लडकी या उजड़े मकां फर्क क्या सियासतदां की नियत क्या और नज़र कैसा मुख्तलिफ़ सी बात है मिरे  सितारें वफ़ा करें इस दौरे निजाम में दवा क्या और जहर कैसा नज़र से गिर के अबके उस दामन में रह गया अश्क हूँ मेरी मंजिल क्या और कोइ सफर कैसा कमबख्त नजर है आशिक की अब सबर क्यूँ फिसल ही गई तो रुख्सार क्या और कमर कैसा

आदमी और कविता

चित्र
वो jaybastriya आम आदमी था कविता लिखता था कविता सुनता था, पढ़ता था कविता ओढ़ता बिछाता था एक दिन वह काठ का हो गया जिस दिन उसे पूरी तरह पता चला ये दुनिया अंधी है बहरी है बिना हाँथ पैर वाली दो मुह वाली बेहिसाब सपोले पैदा करती अंधा सांप है ......

आज ये रंग-ए-अश्क कुछ जाफरानी है

चित्र
उसके काँधे सर रख    रोना शादमानी है आज ये रंग-ए-अश्क कुछ जाफरानी है jay bastriya हम तकल्लुफ़ करते रहे वो है की दगा हम पामाल अपने ईमां की निभानी है ये फ़ुरसत का फ़लसफ़ा लिखते लोग है इन्हें कब रोटी रोज की रोज कमानी है बगावतों के अमीनो की नस्ल है  हम हमें पत्थर में फसल-ए-आग लगानी है   वो हक़ और पसीने के खिलाफ ही रहेंगे जिन्हें गुलाम जेहनों की कौम उगानी है मोहब्बत इस दुनिया की देख ली हमने अदावत की शिद्दत भी कुछ आजमानी है मुखालिफ़ हो शहर की रवायत जब ‘नादां’ ईमान की बात करना बड़ी बेईमानी है  

रोटी-ओ-इन्साफ को तरसती कौम हम

हर सांस में जिसके लगे दांव हो जिनके सीने में जंग के घाव हो जिसे ना हो किनारों की हसरत अब के वही सवार मेरी नाव हो इब्तिदा और इन्तिहाँ के फासले है बहुत दो लफ्ज में वो किस्सा तमाम करते है किस जानिब इस कदर मजबूर है जो उस काँधे सफ़र का एहतराम करते है रोटी-ओ-इन्साफ को तरसती कौम हम अर्जी-ओ-सजदे में सुबहो शाम करते है इस दुनिया से अलहदा फितरत हमारी हम इस दौर को दूर से सलाम करते है

चंद शेर .......

चित्र
मेरी प्यास इक नदी से बड़ी है तू सावन है किसी ने बताया मुझे पांवों छालों की बरात लिए फिरते है लोगो हम आसमान के तारो का हिसाब मत पूछो हमसे हमारे दामन पर वक्त की खाराश गिन कर कभी काँटों ने भी हमसे उलझाना मुनासिब नही समझा तेरे इन्कार-ए-वफा की वहशत देख रौशनी से लडती रही है मेरी परछाई मेरे सदाओं में लफ्ज़ की सूरत तुझे पुकारे तो किस सुरत बता खुद को फरेब देने का हुनर हमसे सीखें कोइ गैरों को फरेब देना इस दुनिया का हुनर है नर्म लफ्जों के घावों के कायल हम नही खुल कर जज्बात यूँ दिखाया करो कभी

तेरे गम ने न रख्खा बे-सहारा मुझको

चित्र
तेरे गम ने न रख्खा बे-सहारा मुझको  ये बात और है कब मैंने पुकारा तुझको   शबनम की बूंद सा कुछ पल चमकूंगा सूरज ने जब तक ना निहारा मुझको   बग़ावत करेगी अब दरिया किनारों से उस सावन ने किया ये इशारा मुझको दरख्तों के जिस्मों में खुदे नामों सा इस दिल में मैंने यूँ है उतारा तुझको तेरे बज्म में मेरे अशआर थम जाए अता कर कभी तो ये नजारा मुझको   उम्मीद-ओ-वफ़ा में तमाशा बनाकर 'नादाँ’ हर दर्द ने एक दर्द सा उभारा मुझको 

चार पंक्तियाँ

वो आँखों में मुस्कान लिए फिरते है मेरी मौत का सामान लिए फिरते है हंथेलियों में तलाशा करते है वो नादाँ हम पेशानी में ईमान लिए फिरतें है 
चित्र
'नादाँ' अपनी आवारगी को बड़ा मुनासिब पाया  ना कहीं दिवार खड़ी की ना कहीं घर बना पाया साभार 

हमने फूलों को उगलते जहर देखा है

होश में आये तबसे बस सफर देखा है मेरी आवारगी ने कब मेरा घर देखा है सापों का फ़न  लुट लिया सियासत ने हमने फूलों को  उगलते जहर देखा है जिसने दुनिया की कमीनगी नही देखी उस बच्चे को मुस्कुराते हर सहर देखा है  सुब्ह का उजास ना शाम सुरमई देखी मेरी आँखों ने रिज्क का दोपहर देखा है टूट शाखा से दुनिया खत्म नही होती पत्तों को भी उगाते नया शज़र देखा है इंकलाब का मतलब-ओ-असर वो जाने जिसने भूख से सुलगता मंजर देखा है हमसे जिरह करते वो नही थकते ‘नादां’ जिसने सर की छाँव लुटते अम्बर देखा है 

खुदा का पता क्या पूछ लिया बड़े बेईज्ज़त निकले मैखाने से

हम खींचे है कमान जमाने से वो  मुब्तिला है आजमाने में  तमाशाई में हमारा मुकाबिल कौन आग लगा मशगुल है आशियाने में  एक बार आकर यूँ ठहर जाओ क्या रख्खा है यूँ आने-जाने में  गर्मिये इश्क में ये सिलसिला रहे तू रूठता रहे हर बार मनाने से  इश्क में दस्तूरे ज़फा मुक्कमल है क्या होगा मेरे एक निभाने से  खुदा का पता क्या पूछ लिया बड़े बेईज्ज़त निकले मैखाने से  अपनी पे हम है ये दुनिया क्या फर्क क्या इसके माने न माने से  सवाल बवाल है फकीरी में ‘नादां’ सियासतदां लगेंगे तुझे मिटाने में