दिल तो है दिल........

दिल तो है दिल.........

दिल लगा के बेदिली का मज़ा कुछ और है
इस इश्क  में  बेकली का मज़ा कुछ और है
वो ना-ना करते  रहे  मैंने  लब  चूम लिया
इश्क में हुक्म-उदुली का मज़ा कुछ और है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वजह -ए-दर्द-ए-जिंदगी

कविता - कविता नागफनी हो जाती है

ना खौफ़-ए-दुनिया है मुझे ना खौफ़-ए-खुदा सा लगे है