संदेश

सितंबर, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग़ज़ल - या इश्क ने अब अपनी सूरत सियाह कर लिया

चित्र
not उनके शौक़ के लिए खुद को तबाह कर लिया खुदा ना बन जाए सोच कुछ गुनाह कर लिया वो जुल्फे सँवारे फिर अंगड़ाई ले या मुस्कुराए   क़यामत के पहले , शहर को आगाह कर दिया नजर ना लग जाए मेरे जुनून को नाकद्री की यही सोच हर हंसी के बाद एक आह भर लिया हुश्न की सूरत ओ सीरत के फासले बढ़ने लगे या इश्क ने अब अपनी सूरत सियाह कर लिया दोस्तों की दोस्ती से तंग आकर अब ' नादाँ ' दुश्मनों को अब हमने खैर-ख्वाह कर लिया  

ग़ज़ल - ज़िद है अब हर ज़िद से टकरा कर देखेंगे

चित्र
जब अँधेरे ढक रहे सूरज के उजाले को साभार - बचेली बचेली  आओ एक नई रौशनी उगा कर देखेंगे पुर्ननवा पत्तों को जब जला रही ये हवा आओ अपने साँसों से महका कर देखेंगे  उग रहा है  साज़िशो का जंगल वतन में चलो जज्बे का दावानल जला कर देखेंगे निज़ामे-मुल्क संवार नही सकते किस्मत अब अपने हांथों की लकीरे बना के देखेंगे बद्दुआ देना हर मसले का हल नही ‘नादाँ’ ज़िद है अब हर ज़िद से टकरा कर देखेंगे